21 New Year Bible Verses In Hindi | नया साल के लिए बाइबिल वचन

नया साल का मतलब है एक नया साल शुरू होना। इस दिन लोग खुश होते हैं, नए सपने देखते हैं और पुराने साल की अच्छी यादें याद करते हैं। लोग इस दिन पर पार्टी करते हैं, दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। नया साल नए शुरुआत का समय होता है!

इस पोस्ट में नया साल के बारे में कुछ बाइबिल वचन देखते है। निचे वचन दिया गया है, पढ़ना सुरु करे –

New Year Bible Verses With Images In Hindi

नया साल के निमित्त हम आपके लिए बाइबिल वचन लेकर आये है और वचन के साथ में image भी है ताकि आप वचन को शेयर कर सकेंगे।

New Year Bible Verses In Hindi

यशायाह 43:19
देखो, मैं नई बात कर रहा हूँ; अब वह प्रकट होगी। क्या तुम इसे नहीं देखोगे? मैं जंगल में मार्ग और निर्जल प्रदेश में नदियाँ बनाऊँगा।

New Year Bible Verses In Hindi

यिर्मयाह 29:11
क्योंकि मैं उन योजनाओं को जानता हूँ जो मैं तुम्हारे लिए रखता हूँ, यहोवा कहता है, कल्याण की योजनाएँ और बुराई की नहीं, ताकि तुम्हें भविष्य और आशा मिले।

New Year Bible Verses In Hindi

भजन संहिता 37:5
अपना मार्ग यहोवा पर छोड़ दे, और उस पर भरोसा रख; वह पूरा करेगा।

New Year Bible Verses In Hindi

नीतिवचन 3:5-6
अपने पूरे मन से यहोवा पर भरोसा रख और अपनी समझ का सहारा न ले। उसको अपने सब मार्गों में स्मरण कर, और वह तेरी राहें सीधे करेगा।

New Year Bible Verses In Hindi

2 कुरिन्थियों 5:17
इसलिए यदि कोई मसीह में है, तो वह नई सृष्टि है; पुरानी बातें बीत गईं; देखो, सब कुछ नया हो गया है।

New Year Bible Verses In Hindi

फिलिप्पियों 4:6-7
किसी भी बात की चिंता मत करो, परन्तु हर बात में प्रार्थना और निवेदन के द्वारा धन्यवाद के साथ अपनी माँगें परमेश्वर के सामने रखो। और परमेश्वर की शांति, जो सब समझ से परे है, तुम्हारे हृदय और मन को मसीह यीशु में सुरक्षित रखेगी।

New Year Bible Verses In Hindi

इब्रानियों 13:8
यीशु मसीह कल, आज और सदा तक एक समान है।

New Year Bible Verses In Hindi

भजन संहिता 65:11
तू वर्ष को अपनी भलाई से मण्डित करता है, और तेरे मार्गों पर चर्बी टपकती है।

New Year Bible Verses In Hindi

गलातियों 6:9
हम भले काम करने में हिम्मत न हारें, क्योंकि यदि हम ढीले न हों, तो उचित समय पर फसल काटेंगे।

New Year Bible Verses In Hindi

भजन संहिता 90:12
हमें हमारे दिनों को गिनने की समझ दे, कि हम बुद्धिमान हृदय प्राप्त करें।

New Year Bible Verses In Hindi

रोमियों 12:2
इस संसार के समान न बनो, परन्तु अपने मन के नए रूपांतर से बदल जाओ, ताकि तुम परमेश्वर की भली, ग्रहणीय और सिद्ध इच्छा को पहचान सको।

New Year Bible Verses In Hindi

भजन संहिता 118:24
यह वही दिन है जिसे यहोवा ने बनाया है; हम इसमें आनंदित और मगन होंगे।

New Year Bible Verses In Hindi

यशायाह 40:31
परन्तु जो यहोवा की आशा रखते हैं, वे नया बल पाएँगे; वे उकाबों की तरह पंख फैलाएँगे, दौड़ेंगे और थकेंगे नहीं, चलेंगे और हिम्मत नहीं हारेंगे।

Happy New Year Bible Verses in Hindi

मत्ती 6:33
परन्तु पहले परमेश्वर के राज्य और उसकी धार्मिकता को खोजो, और ये सब चीज़ें तुम्हें दी जाएँगी।

Happy New Year Bible Verses in Hindi

भजन संहिता 23:6
निश्चय भलाई और करुणा जीवन भर मेरे साथ-साथ बनी रहेंगी; और मैं यहोवा के भवन में सदा वास करूँगा।

Happy New Year Bible Verses in Hindi

यहोशू 1:9
क्या मैंने तुझे आज्ञा नहीं दी है? दृढ़ और साहसी हो; डर या भय न खा, क्योंकि तेरा परमेश्वर यहोवा जहां भी तू जाएगा, तेरे साथ है।

Happy New Year Bible Verses in Hindi

नीतिवचन 16:3
अपना काम यहोवा पर छोड़ दे, और तेरे विचार स्थिर हो जाएँगे।

Happy New Year Bible Verses in Hindi

यशायाह 41:10
मत डर, क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ; चिंता मत कर, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूँ; मैं तुझे दृढ़ करूँगा, मैं तुझे सहायता करूँगा, और अपनी धार्मिकता के दाहिने हाथ से तुझे संभालूँगा।

Happy New Year Bible Verses in Hindi

फिलिप्पियों 4:13
मसीह के द्वारा जो मुझे सामर्थ्य देता है, मैं सब कुछ कर सकता हूँ।

Happy New Year Bible Verses in Hindi

भजन संहिता 121:7-8
यहोवा तुझे सब बुराई से बचाएगा; वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा। यहोवा तेरे बाहर जाने और तेरे आने को अब से लेकर सदा तक सुरक्षित रखेगा।

Happy New Year Bible Verses in Hindi

रोमियों 15:13
अब आशा का परमेश्वर तुम्हें विश्वास करने में हर प्रकार के आनन्द और शांति से भर दे, ताकि पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से तुम्हारी आशा बढ़े।

Final Words

नया साल के वचन को पढ़िए और अपने जीवन में वचन के आधार पर चलने की कोसिस कीजिये और अंत में अपने फ्रेंड्स फॅमिली को भी शेयर कीजिये ताकि सभी का भला हो सके। धन्यवाद।

Leave a Comment